- प्राइवेट में भर्ती के दौरान हुई डेंगू की पुष्टि

- पीजीआई में वेंटीलेटर पर चल रहा इलाज

LUCKNOW: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान डेंगू के चपेट में आ गए हैं। उनकी सीरियस हालत का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एसजीपीजीआई में वेंटीलेटर पर रखा गया है। बता दें कि फैजाबाद निवासी मुन्ना सिंह चौहान प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, जहां शुक्रवार को डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

लगातार बढ़ रहा खतरा

अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक लखनऊ में सिर्फ दो मरीजों को ही डेंगू की पुष्टि हुई है और प्रदेश भर में अब तक सिर्फ सात मामले ही मिले हैं। डॉक्टर्स के अनुसार कोई दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मरीज को एंटीबायोटिक या दर्द की दवा अपने आप न दें। डेंगू के केस में सिर्फ पैरासीटामाल दवा ही दी जा सकती है। अगर प्लेटलेट काउंट कम होता है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। 10 हजार से नीचे जाने या स्किन में ब्लीडिंग या चकत्ते पड़ने पर ही प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यक्ता पड़ती है।

डेंगू के लक्षण

तेज ठंड लगकर फीवर आना

सिर और आंखों में दर्द

शरीर व जोडों में दर्द

भूख कम, जी मचलाना, उल्टी दस्त की शिकायत

- लाल चकत्ते या आंख नाक से ब्लीडिंग

बचाव

घर के अंदर व आस पास पानी जमा न होने दें

पानी वाले बर्तन को ढक कर रखें

कूलर का पानी हमेशा बदलते रहें

खिड़की और दरवाजे में जाली लगाकर रखें

पूरी बांह के कपड़े पहनें