नोएडा(एएनआई)। Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। एडीसीपी (सेंट्रल नोएडा) विशाल पांडेय के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे हीरो मोटर्स कंपनी के सात कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे का शिकार हुए लोगों में अब तक चार की माैत हो चुकी जबकि तीन अभी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान संकेश्वर कुमार दास (25), मोहरी कुमार (22), सतीश (25) और आजाद (34) के रूप में हुई है। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आजाद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
वहीं तीनों घायलों की पहचान अनुज, धरमवीर और संदीप के रूप में हुई है, जिन्हें पहले गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि रोडवेज बस को संबंधित थाने भेज दिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बस चालक अभी फरार है। चालक को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे। वे सभी बुधवार रात में साढ़े ग्यारह बजे की शिफ्ट करके निकले थे।

National News inextlive from India News Desk