सोहबियाबाग डॉट पुल पर लगेगा जाम

ALLAHABAD: रामबाग के बाद अब सीएमपी डॉट पुल का नंबर है, जो तीन मई यानी कल से दस दिन के लिए बंद रहेगा। 12 मई के बाद 13 मई से सीएमपी डॉट पुल का रास्ता खुलेगा। इस दौरान लोगों को सोहबतिया बाग डॉट पुल के रास्ते को अपनाना पड़ेगा।

ट्रैक डबल करने को चल रहा काम

इलाहाबाद से प्रयाग तक रेलवे ट्रैक की डबलिंग किए जाने के कारण सीएमपी डॉट पुल को बंद किया जाएगा। 10 दिन के अंदर युद्ध स्तर पर डॉट पुल के बगल से एक और डॉट पुल का ढांचा खड़ा किया जाएगा। जिसके उपर से बाद में रेलवे लाइन बिछा कर ट्रेन गुजारी जाएगी। सीएमपी डॉट पुल का रास्ता बंद होने से सोहबतियाबाग डाट पुल से होकर लोग जा सकते हैं। अभी भी इस रास्ते पर जाम लगा रहता है। जब सीएमपी डॉट पुल भी यातायात इधर से गुजरेगा तो जाम की स्थिति और भयंकर हो जाएगी।

सीएमपी डाट पुल पर अभी सिंगल ट्रैक है। उसे डबल करने के लिए तीन मई से काम शुरू होगा। काम के दौरान कोई दिक्कत न आए, इसलिए मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध किया जाएगा।

बिजय कुमार

सीपीआरओ एनसीआर