रेल ओवर ब्रिज के कारण वाहनों के लिए रोका गया रास्ता

ALLAHABAD: रामबाग में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। काम के दौरान वाहनों के आवागमन से काम में दिक्कत हो रही थी। लोगों के घायल होने का खतरा बना रहता था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार से रामबाग रेलवे क्रासिंग के रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है। ऐसे में यदि आप उधर से जाने की फिराक में हों तो रास्ता बदल लें अन्यथा बेवजह परेशान हो सकते हैं।

रविवार देर रात से रोका रास्ता

रामबाग रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के कारण रविवार देर रात आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत पुराने शहर से सिविल लाइंस और सिविल लाइंस से पुराने शहर की तरफ जाने के लिए निरंजन सिनेमा होते हुए जानसेनगंज और कीडगंज बैरहना होकर वाहन आ-जा सकेंगे। रामबाग की तरफ जाने वाले सभी वाहन सीएमपी डिग्री कॉलेज और बैरहना होकर जाएंगे। सिविल लाइंस की तरफ से फायर बिग्रेड स्टेशन से जानसेनगंज होकर जाएंगे। प्रभारी टीआई विलास यादव ने बताया कि सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कहीं भी जाम न लगे इसके लिए जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं।