-गड्ढा मुक्त करने के लिए की गई पैचिंग जगह-जगह उखड़ी

-सड़क पर गड्ढों की वजह से राहगीरों की परेशानी बढ़ी

GORAKHPUR: सीएम के शहर से गड्ढों को पाटने की मुहिम काफी तेज चली थी, लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही जिम्मेदारों की पोल खोलकर रख दी। पटे गड्ढे बजाए लोगों को राहत देने के आफत बन गए है। बारिश के बाद जैसे ही पानी छटा वहां गड्ढे और भी गहरे नजर आए। पैचिंग की तो धज्जियां उड़ी हुई थी ही, वहीं नीचे जो पत्थर डाले गए थे वह भी गाडि़यों के गुजरने के साथ ही सड़कों पर फैले नजर आने लगे। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम जब शहर की हकीकत जानने के लिए निकली तो बारिश के बाद हालात बद से बदतर नजर आए। वहीं जब लोगों का दिल टटोलने की कोशिश की गई तो उनका दर्द और गुस्सा सामने आया।

वर्जन

सड़क का बेस जो बनाया जाता है वह चार लेयर्स में बनाया जाता है। रोड बनाते वक्त इस बात का ख्याल नहीं रखा गया होगा। वहीं मैटेरियल्स जैसे तारकोल और गिट्टी की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी, जिसकी वजह से रोड बनते ही उखड़ने लगी है।

- विजय श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियर

रोड उखड़ने के बारे में जानकारी नहीं है। इसको दिखवाते हैं, जहां भी जरूरत होगी, वहां रोड सही कराई जाएगी।

- सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर, नगर निगम