बैंक लूट कहा हैपी न्सू ईयर

चश्मदीद ने बताया कि बैंक में लंच खत्म होने के बाद जैसे ही बैंक का गेट खुला वैसे ही छह बाइकसवार बदमाश आए। जिनमे से चार बदमाश बैंक के अंदर चले गए। बाकी दो गेट पर ही खड़े रहे। थोड़ी ही देर बाद गेट पर खड़े दो बदमाश भी बैंक के अंदार चले गए। एक बदमाश मैनेजर के कैबिन में घुस गया बाकी बदमाशों ने बैंक स्टाफ को गन प्वांट पर रख चुपचाप रहने के लिए कहा। बदमाशने कैशियर पर बंदूक तान कर कैश बैग में भरने के लिए कहा। इस पूरी घटना को बदमाशों ने सिर्फ दस मिनट में अंजाम दिया। बदमाशों ने जाने से पहले पूरे बैंक स्टाफ को नव वर्ष की बधाई भी दी। जाते समय बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी बैंक मैनेजर के रूम से ले गए।

किसी ने नहीं दबाया अलार्म

घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला बैंक स्टाफ के किसी कर्मचारी ने अलार्म बटन दबाने की भी जहमत नहीं उठाई। बैंक मैनेजर ने बताया बदमाश लंच तक कैश विंडो पर जमा किए गए पूरे 55 लाख रूपये लूट ले गए। डीआईजी आगरा ने बताया कि बैंक मैनेजर की तहरीर पर छह युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। पर इसमें बैंक स्टाफ की भी गलती है। बैंक स्टाफ ने बिलकुल भी सतर्कता नहीं बरती जिसके चलते बदमाश इतनी आसानी से दिनदहाड़े लूट जैसी संगीन घटना को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल रहे।

National News inextlive from India News Desk