हॉलिवुड की खबरों से जुड़ी एक वेबसाइट से मिल रही न्यूज पर बिलीव करें तो हो सकता है कि लास्ट तीन 'आयरन मैन' मूवीज में लीड करेक्टर प्लेन कर चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस फ्रेंचाइजी के फोर्थ पार्ट से अलग कर दिए गए हैं. रिर्पोटस बता रही हैं कि डाउनी फिल्म से अलग नहीं होना चाहते थे लेकिन क्योंकि फाइनल डिसीजन मार्वल स्टूडियोज के हाथों में है और अभी तक उन्होंने अपना डिसीजन पता नहीं लगने दिया है.

 

क्या है सिचुएशन

दरसल अब तक 'आयरन मैन' सीरीज की 3 फिल्में आयी हैं और तीसरी फिल्म में टोनी स्टार्क जो एक प्लेब्वॉय किस्म का, चैरिटी करने का शौकीन और जीनियस बिलेनियर है अपना आयरन मैन में कन्वर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट डिस्ट्रॉय कर देता है. हालाकि वो फिल्म के एंड में ये कहते हुए जरूर सुना जाता है कि उसके टूल्स उससे अलग किए जा सकते हैं पर उसके भीतर से आयरन मैन को अलग नहीं किया जा सकता. इसके बाद ही 'द अवेंजर्स' के सेकेंड पार्ट 'अवेंजर्स: द एज ऑफ अल्ट्रॉ्न' का अनाउंसमेंट हुआ जिसमें एक बार फिर रॉबर्ट ही आयरन मैन का करेक्टर प्ले कर रहे हैं. ऐसे में लोग ये एक्सपेक्ट करने लगे कि अब 'आयरन मैन 4' भी आएगी.

 

अब चूंकि डाउनी जूनियर का कांट्रेक्ट  तीन फिल्मों का ही था. तो इसे रिन्यु करना पड़ेगा, जिसका राइट मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फ्रेज, मार्वल इंटरटेनमेंट के सीईओ आइका पर्लम्यूटर और डिज्नी के पास है. लेकिन डाउनी के अकॉर्डिंग अभी तक नया एग्रीमेंट उनके पास नहीं पहुंचा है. डाउनी ने ये भी कहा कि अगर प्रपोजल आता है तो वे एग्रीमेंट जरूर करेंगे पर अभी ऐसा नहीं हुआ है. ऐसे में ये कयास लग रहे हैं कि शायद वो फोर्थ एडीशन का पार्ट नहीं होंगे. हाल ही में फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें हॉलिवुड का रिचेस्ट एक्टर वोट किया गया है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk