- एमएमएमयूटी के रोबोटिक्स क्लब की ओर से ऑर्गेनाइज एनुअल इवेंट रोबोमेनिया की हुई शुरुआत

- तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट्स में होंगे डिफरेंट कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बडिंग इंजीनियर्स की क्रिएटिविटी में धमक देखने को मिलेगी। संडे को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में स्टार्ट हुए टेक्निकल इवेंट 'रोबो मेनिया-क्ब्' में दिग्गजों का जमावड़ा स्टार्ट हो गया है। रोबोटिक्स क्लब की ओर से ऑर्गेनाइज होने वाले तीन दिनों के इस क्रिएटिव महाकुंभ में बडिंग इंजीनियर्स का दम परखने के लिए न सिर्फ टेक्निकल कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए जाएंगे, बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही उन्हें इंफोटेनमेंट का मौका भी मिलेगा।

सिंगल और ग्रुप इवेंट होंगे ऑर्गेनाइज

एमएमएमयूटी में ऑर्गेनाइज इस टेक्निकल महाकुंभ में सिंगल के साथ ही टीम इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। इवेंट कोऑर्डिनेटर मोहित झा ने बताया कि इवेंट के दौरान बॉम्ब डिफ्यूजन, सर्किट विजार्ड, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट, इलेक्ट्रॉनिक चेस, लेजर स्ट्राइक, रिफलक्स, रोबो रन और टेकन जैसे गेम्स ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। इसमें न सिर्फ एमएमएमयूटी के बल्कि सिटी के डिफरेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखाएंगे।