इस देश में जल्‍दी खुलेगा एक वेश्‍यालय,जहां लव मेकिंग के लिए होंगे रोबोट
रिपोर्ट के मुताबिक यूके में प्रॉस्टीट्यूशन का एक बड़ा बाजार है। ऐसे में कई जगह यह चोरी-छिपे चलाया जाता है लेकिन इतनी बड़ी सेक्स इंडस्ट्री को देखते हुए यहां बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब यहां इंसानों की जगह सेक्स रोबोट ले लेंगे।

इस देश में जल्‍दी खुलेगा एक वेश्‍यालय,जहां लव मेकिंग के लिए होंगे रोबोट
सेक्स डॉल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी 'रियल डॉल' ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट बनाने की शुरुआत कर दी है। ये सेक्स डॉल अब प्रॉस्टीट्यूट की जगह लेंगी और कस्टमर को उसी तरह अहसास कराएंगी जो लड़कियां कराती हैं।

इस देश में जल्‍दी खुलेगा एक वेश्‍यालय,जहां लव मेकिंग के लिए होंगे रोबोट
फिल्मों में दिखने वाले सेक्स रोबोट इतनी जल्दी हकीकत बन जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था। इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की मानें तो ये आर्टिफिशियल सेक्स डॉल इंसानों से ज्यादा सुरक्षित हैं। इनसे कोई बीमारी भी नहीं फैलेगी, यानी कि कस्टमर बेझिझक लव मेकिंग कर सकेंगे।

इस देश में जल्‍दी खुलेगा एक वेश्‍यालय,जहां लव मेकिंग के लिए होंगे रोबोट
बताया जाता है कि अगले 10 सालों में ह्यूमन रोबोट सेक्स काफी आम बात हो जाएगी। लोग इंसानों से ज्यादा रोबोट के साथ इंटीमेट होने में ज्यादा खुश होंगे। इसके अलावा एक प्रॉस्टीट्यूट एक रात का जितना चार्ज लेती है उससे कम कीमत में यह रोबोट आ जाएंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk