Education model को जाना

वर्कशाप में मौजूद स्टूडेंट्स को नए युग के एजुकेशन माडल और उसकी कल्चरल वैल्यूज से रुबरु कराया गया. उन्हें फ्यूचर के टेक्नोलॉजिकल चैलेंजेस को फेस करने के लिए प्रैक्टिकल नालेज दी गई. जिससे उनका कान्फीडेंस लेवल बढ़ सके और उनमें काम्पिटेटिव एप्रोच डेवलप हो सके. स्टूडेंट्स को बताया गया कि रोबोट्स किस तरह से वर्क करते हैं. एक्सपर्ट्स की मौजूदगी का स्टूडेंट्स ने बखूबी लाभ उठाया और काम्पिटीशन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

International level तक पहुंचेंगे winners

बता दें कि यह काम्पिटीशन जोनल लेवल का था. इसके विनर्स नेक्स्ट राउंड में आईआईटी रुड़की में होने वाले नेशनल लेवल के काम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे. नेशनल लेवल के विजेताओं को इंटरनेशनल लेवल पर यूएसए में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर डॉ. विजयश्री तिवारी, अमिताभ गौर, नितिन श्रीवास्तव, आरके लाल, विनय कुमार पांडे आदि मौजूद रहे.