वडोदरा (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से रोगियों की देखभाल की भी प्राॅब्लम आ रही है। ऐसे में गुजरात के वडोदरा के सर सयाजीराव गायकवाड़ (एसएसजी) अस्पताल ने एक खास पहल की है। अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों को भोजन और दवाइयां देने के लिए दो रोबोट तैनात किए गए हैं। अस्पताल के कर्मचारियों में संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में कदम उठाया गया है। भोजन परोसने के अलावा इन रोबोट्स का उपयोग कोरोना वार्डों में मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं जल्द ही अस्पताल प्रशासन कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए अस्पताल के परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एंट्री गेट पर एक रोबोट लगाएगा।
रोबोट कोरोना वायरस रोगियों की अच्छे से कर रहें सेवा
कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगे ये रोबोट भारत में ही बने हैं। क्लब फर्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भुवनेश मिश्रा ने कहा कि मेरी कंपनी ने इन्हें डेवलप किया है। रोबोट कोरोना वायरस रोगियों की सेवा करने के बेहतर साबित हो रहे हैं। इन्हें संचालित करने के लिए हाई स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। वे इंसानों की तरह काम करते हैं। ये सभी लोकेशन को फाॅलो करते हैं। उन्होंने कहा कि जब ये रोबोट एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं तब 4 घंटे से अधिक समय तक काम कर सकते हैं और हर समय सै सैनेटाइज रहते हैं। बीते 24 घंटे में 34,884 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10,38,716 तक पहुंच गया। वहीं 671 नई माैतों से मृतकों की संख्या 26,273 पहुंच गई है।

National News inextlive from India News Desk