टोक्यो (रॉयटर्स)कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान में स्प्रिंग ग्रेजुएशन सेरेमनी रद कर दिए गए हैं लेकिन एक कॉलेज में छात्र घर से रोबोट को नियंत्रित करके इस समारोह में उपस्थित हुए। दरअसल, इस सेरेमनी में छात्रों की जगह पर शामिल होने के लिए जिन रोबोट को तैयार किया गया, उनका नाम 'न्यूमे' है और उसे ANA होल्डिंग्स ने बनाया था। खास बात यह है कि यह रोबोट टोक्यो में बिजनेस ब्रेकथ्रू यूनिवर्सिटी में हुए समारोह के लिए ग्रेजुएशन कैप और गाउन के साथ तैयार किए गए थे। रोबोट के 'चेहरे' टैबलेट की तरह थे, जिसपर ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के चेहरे नजर आ रहे थे। सेरेमनी में खुद की जगह पर रखे गए रोबोट को छात्रों ने घर पर अपने लैपटॉप के माध्यम से लॉग-इन करने नियंत्रित किया।

एक एक कर डिप्लोमा लेने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे रोबोट

समारोह में एक-एक करके, रोबोट अपने डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए पोडियम की ओर बढ़ रहे थे। बता दें कि जैसे ही विश्वविद्यालय के अध्यक्ष केनिची ओहमाए रोबोट के बीच में लगे रैक पर डिप्लोमा रखते, वैसे ही स्कूल स्टाफ जोरों से ताली बजाकर छात्रों को बधाई दे रहे थे। काजुकी तमूरा ने अपने मास्टर डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने के दौरान अपने कंप्यूटर अवतार के माध्यम से कहा, 'मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक सार्वजनिक क्षेत्र में प्रमाण पत्र प्राप्त करने का एक शानदार अनुभव है, जबकि मैं एक निजी स्थान पर हूं।' विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि उसके नजरिए को अन्य द्वारा भी अपनाया जा सकता है। इसके जरिए एक बड़ी सभा आयोजित करने से बचा जा सकता है।

International News inextlive from World News Desk