मेलबर्न (पीटीआई)। मेलबर्न के बाहरी इलाके में विकसित की जा रही एक नई काॅलोनी में अब कोहली, सचिन और कपिल देव का नाम जगमगाएगा। इस सोसाइटी में भारतीय दिग्गजों के नाम की सड़के होंगी। इकोलेड एस्टेट द्वारा विकसित इस सोसाइटी में, "तेंदुलकर ड्राइव", "कोहली क्रिसेंट" और "देव टेरेस" नाम की लेन बनाई जा रही, जो खरीदारों को लुभा रही है। हालांकि इनके अलावा एस्टेट ने अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों जैसे "वॉव स्ट्रीट", "मियांदाद स्ट्रीट", "एम्ब्रोस स्ट्रीट", "सोबर्स ड्राइव", "कैलिस वे", "हेडली स्ट्रीट" और "अकरम वे" के नाम पर सड़कों का नाम भी रखा है।

यहां भारतीय मूल के लोग खरीदते हैं घर

रॉकबैंक इलाका जो मेल्टन काउंसिल के अंतर्गत आता है। वहां भारतीय मूल के लोग घर ज्यादा खरीदते हैं। ऐसे में उन्हें लुभाने के लिए सोसाइटी ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के नाम की सड़क रख दी। सोसाइटी के निर्माण की देखरेख कर रही रेसी वेंचर्स की एलिसा हेस के अनुसार, "भारतीय समुदाय की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है।' स्ट्रीट नाम आमतौर पर डेवलपर्स द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं और नगर परिषद द्वारा अनुमोदित किए जाते हैं यदि वे भौगोलिक नाम दिशानिर्देशों के कार्यालय से मिलते हैं।

धोनी के नाम की नहीं मिली इजाजत

रेसी वेंचर्स के निदेशक खुर्रम सईद ने कहा कि परिषद को अनुमोदन के लिए 60 नाम दिए गए थे, जिसमें महान डॉन ब्रैडमैन के नाम पर एक सड़क भी शामिल थी, लेकिन उनका नाम काट दिया गया क्योंकि मेलबर्न में पहले से ही उनके नाम पर एक सड़क थी। उन्होंने कहा, "हम कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और कुछ अन्य लोगों के नाम से भी सड़क रखना चाहते थे मगर हमें इन नामों की इजाजत नहीं मिली।' खुर्रम ने कहा, "हमने तेंदुलकर और कोहली को परिषद के साथ लाइन में खड़ा कर दिया। कोहली मौजूदा दौर के मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk