-मई माह में हुआ था एमएससी एंट्रेस एग्जाम

-जून में यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएससी का रिजल्ट

BAREILLY

एमएससी की काउंसलिंग कर रहे स्टाफ का सिर उस वक्त चकरा गया, जब बीएससी थर्ड ईयर में फेल स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचे। स्टाफ काउंसलिंग किए बगैर कैंडिडेट्स को लाैटा दिया।

मई में हुआ था एग्जाम

आरयू ने मई में एमएसी का एंट्रेस एग्जाम कराया था। इसके लिए आरयू कैंपस और बरेली कॉलेज बरेली को सेंटर बनाया गया था। इसमें वह स्टूडेंट्स भी शामिल हुए, जिन्होंने इसी साल बीएसएसी थर्ड ईयर के एग्जाम दिए थे। यूजी के एग्जाम में शामिल होने पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें एमएससी काउंसलिंग में बैठने की अनुमति अनुमति दे दी। वहीं, यूनिवर्सिटी ने जून में बीएससी का रिजल्ट जारी किया। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स फेल हो गए। इनमें वह स्टूडेंट्स भी थे, जिन्होंने एमएससी का एंट्रेस एग्जाम दिया था। उधर, यूनिवर्सिटी ने 29 जून से एमएससी की काउंसलिंग स्टार्ट कर दी। उसने थर्सडे को 201 से 450 रैंक तक के कैंडिडेट्स काउंसलिंग के बुलाए। 250 कैंडिडेट्स ने आरयू के मल्टीपरपज हॉल में बने सेंटर पर रिपोर्टिग की। इसमें करीब एक दर्जन वह कैंडिडेट्स भी पहुंचे, जो बीएससी थर्ड ईयर के एग्जाम में फेल हो गए। वहीं, यूनिवर्सिटी ने 193 कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित कर दिए। उधर, प्रो-वीसी प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि सैटरडे को 451 से 700 रैंक वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग होगी।