-फ‌र्स्ट ईयर के पांच सब्जेक्ट में बैक के बाद भी दे दी आगे की पढ़ाई की इजाजत

>BAREILLY: बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट की पांच सब्जेक्ट में ईयर बैक आने के बावजूद अगले सेमेस्टर में पढ़ाई इजाजत देने का मामला यूनिवर्सिटी की गले की हड्डी बना गया है। आरयू वीसी मुशाहिद हुसैन ने इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

नियमों को ताक पर रख दी अनुमति

विवेक कुमार भारती ने 30 अगस्त 2014 को बीटेक में एडमिशन लिया था। 2015 में स्टूडेंट की चार सब्जेक्ट में ईयर बैक आ गई। स्टूडेंट ने सेकंड ईयर की पढ़ाई के साथ ही फ‌र्स्ट ईयर की ईयर बैक को क्लियर करने की आरयू एडमिनिस्ट्रेशन से अनुमति मांगी थी। रजिस्ट्रार ने अनुमति भी दे दी। जबकि नियमानुसार पांच सब्जेक्ट में ईयर बैक आने के बाद स्टूडेंट्स को फ‌र्स्ट ईयर की पढ़ाई दोबारा करनी होती है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने 2016 में बगैर रजिस्ट्रेशन के स्टूडेंट्स का एग्जाम भी करा दिया। उसे फ‌र्स्ट, सेकंड और थर्ड सेमेस्टर की मार्कशीट भी दे दी गई। फोर्थ सेमेस्टर में जब स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ी, तो मामला यूनिवर्सिटी के संज्ञान में आया। वीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।