- रोहित शेखर ने कहा पार्टी हाइकमान टिकट देती है तो लड़ूंगा चुनाव

- अपने पिता एनडी तिवारी व मां के साथ पहुंचे हरिद्वार

<- रोहित शेखर ने कहा पार्टी हाइकमान टिकट देती है तो लड़ूंगा चुनाव

- अपने पिता एनडी तिवारी व मां के साथ पहुंचे हरिद्वार

HARIDWAR: HARIDWAR: पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। अपने पिता एनडी तिवारी व माता उज्जवला के साथ हरिद्वार पहुंचे रोहित शेखर ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं।

रामनगर से चुनाव लड़ने को तैयार

हरिद्वार पहुंचे रोहित शेखर ने कहा कि अगर कांग्रेस हाइकमान उन्हें रामनगर से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देती है तो वे इसके लिए तैयार हैं, और इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे। उनके पिता एनडी तिवारी सूबे की पहली निर्वाचित सरकार में रामनगर से ही चुनाव लड़े थे और भारी मतों से उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। रामनगर से बागी विधायकों में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत का इस बार भाजपा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। ऐसी सूरत में कांग्रेस रामनगर से रोहित शेखर पर दांव खेल सकती है। हाल ही में रामनगर के कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोहित को रामनगर से चुनाव में उतारने की मांग पूर्व सीएम एनडी तिवारी से की थी। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान रोहित को रामनगर से चुनाव में उतारने की पैरवी खुद एनडी तिवारी कर चुके हैं। रोहित शेखर ने भी साफ कर दिया है कि वे रामनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।