बर्थडे गिफ्ट

आईपीएल 7 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा के लिए किसी भी रूप से अच्छी नहीं रही. जहां एक तरफ उनकी टीम को लगातार पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर अब उनपर अपने बर्थडे के दिन ही 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगा है. रोहित पर धीमी ओवर गति के लिए 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगा है.

पहली गलती

आईपीएल के रूल के अनुसार इस सीजन में ये रोहित की पहली गलती थी इसलिए उनपर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान के जरिए इस बात की जानकारी दी गई. आईपीएल-7 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स के खिलाफ 15 रन से मैच गंवा दिया जो कि टूर्नामेंट उनकी लगातार पांचवीं हार भी थी. पांच में से पांच हार के बाद रोहित की टीम यूएई में हुए पहले चरण से बिना जीत के भारत लौटी है और अब भारत में वे वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk