मुंबई (एएनआई)। हिटमैन रोहित शर्मा ने बताया, वनडे में जब उन्होंने तीसरा दोहरा शतक लगाया तो पत्नी रितिका काफी इमोशनल हो गई थी। 153 गेंदों में 208 रन की पारी हिटमैन के लिए काफी खास थी। मगर इस इनिंग ने रितिका को क्यों रुला दिया था, इसका राज अब सबके सामने आया है। रोहित ने 'ओपन नेट विथ मयंक &यके एपिसोड 2 में उस मैच को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया।

डाइव लगाते देख रितिका हो गई थी परेशान

इस शो में शिखर धवन और मयंक के साथ मौजूद रोहित ने कहा कि, तिहरे शतक से पहले जब मैं डाइव लगाते हुए चोटिल हो गया था तो उससे उनकी पत्नी काफी परेशान हो गई थी। रोहित ने कहा, "जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरी पत्नी उस वक्त काफी इमोशनल हो गई थी। यह दिन मेरी शादी की सालगिरह का दिन था। शायद सबसे अच्छा तोहफा मैं उसे दे सकता था, हालांकि यह काफी भावुक पल था।' हिटमैन ने आगे बताया, '"जब मैं मैदान से आया, तो मैंने उससे (रितिका) पूछा कि तुम रो क्यों रही हो? तो उसने मुझसे कहा कि मुझे लगा कि मेरे 196 वें रन के लिए डाइव लगाते समय मेरे हाथ में चोट आ गई होगी जिससे वो चिंता में आ गई।'

हिटमैन ने खेली थी 208 रन की पारी

रोहित ने यह तीसरी डबल सेंचुरी मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ बनाई थी। रोहित ने तब 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 208 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसके चलते भारत ने पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। बाद में भारत ने यह मुकाबला 141 रन से जीत लिया था। रोहित ने कहा, 'सच कहूं तो मैं काफी धीमा चल रहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मैच में दोहरा शतक लगाऊंगा लेकिन एक बार जब आप 125 पार कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि यह आपके लिए आसान हो जाता है क्योंकि गेंदबाज दबाव में होते हैं। जब तक आप गलती नहीं करते तो आपको कोई आउट नहीं कर सकता।'

तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरे शतक बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज एकदिवसीय इतिहास में तीन दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। बता दें रोहित के अलावा भारत की तरफ से वनडे में दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने एक-एक बार दोहरा शतक लगाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk