नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल हो गया। पिछले साल 10 जून कसे ही युवी ने क्रिकेट को अलिवदा कह दिया था। अब जब उनके रिटायरमेंट की पहली एनिवर्सरी हो गई। ऐसे में युवी ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। जिस पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कमेंट आया। रोहित चाहते थे कि, युवी थोड़ा और खेलते।

रोहित ने किया ये कमेंट

विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो साझा किया था क्योंकि प्रशंसकों ने सेवानिवृत्ति के एक साल बाद उन्हें बधाई दी थी। रोहित ने युवराज के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'आपके साथ कई यादें जुड़ी हैं। आप थोड़ा और खेलते तो अच्छा लगता।' चंडीगढ़ में जन्मे युवराज ने भारत के लिए 304 ODI, 58 T20I, और 40 टेस्ट मैच खेले हैं। युवी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और तेज-तर्रार फील्डिंग के लिए जाना जाता था। हालांकि गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने कई बार टीम को मैच जिताए।

युवी ने बताई थी कोच बनने की इच्छा

2007 और 2011 वर्ल्डकप में भारत की जीत के हीरो रहे युवी को लगता है कि वह मध्य-क्रम की बल्लेबाजी के मानसिक पहलू पर युवाओं से बात कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान उन्होंने कहा था, "मेरे पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक जानकारी है और मैं नंबर 4, 5, 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के साथ अपने ज्ञान को साझा कर सकता हूं। मैं शायद एक मेंटर होने के द्वारा शुरू करूँगा और फिर अगर यह अच्छी तरह से हो सकता है तो पूर्णकालिक कोचिंग भी कर सकता हूं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk