स्पेन का बंदरगाह (एएनआई)। Ind Vs Wi 2nd Test : पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। रविवार को इनकी जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान सबसे अधिक साझेदारी करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी बन गईं। मैच में रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल के बीच पहली पारी में 139 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 98 रन की तेज साझेदारी की। पहले टेस्ट में पहली पारी के दौरान 229 रनों की अपनी शुरुआती साझेदारी के साथ इसे मिलाकर, उन्होंने सलामी जोड़ी के रूप में कुल 466 रन जोड़े हैं, जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान किसी भारतीय शुरुआती जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है।

ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम यह रिकाॅर्ड

अभी यह रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम है, जिन्होंने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ओपनिंग जोड़ी के रूप में कुल 479 रन जोड़े थे, जिसमें 415 रन की ओपनिंग साझेदारी भी शामिल थी, जो अब भी किसी टेस्ट मैच में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। किसी सीरीज में किसी भारतीय जोड़ी के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की है, जिन्होंने 1979-80 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 537 रन जोड़े थे। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (पाकिस्तान के खिलाफ 477 रन, 2005) हैं।

ओपनिंग जोड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा रन-रेट

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 8.28 के रन-रेट से बल्लेबाजी की, जो कम से कम 50 रनों तक चली साझेदारी में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा रन-रेट है। कम से कम पचास रन की साझेदारी में किसी शुरुआती जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन रेट इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन के पास है, जिन्होंने 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 10 के रन रेट से बल्लेबाजी की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk