पटना हेल्पलाइन में गुहार लगाने के बाद रीना का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इधर, पटना हेल्पलाइन ने बांका टीम को केस हैंडओवर किया क्योंकि सुशांत का घर वहीं है। हुआ भी वही गुरुवार को सुशांत के घर पर जब बांका हेल्पलाइन की टीम डीएसपी के साथ पहुंची, तो देर शाम को सुशांत भी रीना के साथ हेल्पलाइन पहुंच गया। उसके बाद वहीं तय किया गया कि दोनों की शादी शुक्रवार को हेल्पलाइन में वहां के लोगों की मौजूदगी में होगी।

लाल जोड़े में रीना-सुशांत

बांका हेल्पलाइन के संस्था हेड पृथ्वीराज झा और संचालिका सुभाषिणी कुमारी ने शुक्रवार को शादी को काफी अच्छे से अरेंज कर दिया। शादी ना सिर्फ मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर साइन करके हुई, बल्कि हिंदू रीति-रिवाज से भी संपन्न हुई। इसमें हेल्पलाइन की ओर से दुल्हन को शादी का लाल जोड़ा और दूल्हे को सेहरा दिया गया। इसके बाद पंडित के सामने सुशांत ने रीना की मांग में सिंदूर भरा।

नहीं आए फैमिली मेंबर्स

इस शादी में हेल्पलाइन के स्टाफ्स के अलावा गांव के कुछ लोग तो जरूर शामिल हुए, लेकिन ना तो लड़की के घर से कोई आया और ना ही लड़के के घर से ही कोई शादी में शामिल हुआ। रीना की मां की दलील थी कि इतनी दूर से आने में वक्त लगेगा, जबकि सुशांत के पिता ने कहा कि वे इस शादी को दुबारा घर से अरेंज करेंगे इसलिए वो हेल्पलाइन की शादी में शरीक नहीं हुए।