कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और इस वीक का पहला दिन है रोज डे। जिसे कपल 7 फरवरी को मनाते है। इस साल अगर आप रोज डे के लिए रेड रोज लेनो और अपने पार्टनर को उसे देने की सोच रहे हैं। तो रुक जाईए। रोज डे पर ऐसे ही कोई भी रोज खरीदने से अच्छा है कि आप अपने पार्टनर को उस कलर का रोज दें जो उनकी लाइफ में कुछ पॉजिटिव इंपैक्ट डाले। इसके पता लगाने के लिए आपको सिर्फ इतना सा काम करना है। कि आपको अपने पार्टनर का न्यूमेरोलॉजी नंबर काउंट करना है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

ऐसे कैल्कुलेट करें न्यूमेरोलॉजी नंबर
इसे कैलकुलेट करने के लिए आपको अपने पार्टनर की डेट ऑफ बर्थ पता करनी होगी। इसके बाद बर्थ की डेट, मंथ और ईयर के सारे नंबर को जोड़ना होगा। जैसे कि अगर आपके पार्टनर की डेट ऑफ बर्थ 26.04.1998 है, तो आपको 2+6 जोड़ना होगा, फिर आंसर में 4 जोड़ना होगा। साल 1998 को इस तरह जोड़ना होगा 1+9+9+8 = 27। हालांकि, 27 दो अंक है, इसलिए हमें 2+7 जोड़ना होगा। इसके बाद सारे आंसर 8, 4 और 9 को जोड़ने के बाद हमें 21 मिलेगा। और हम 2+1 जोड़ेंगे तो हमें 3 मिलेगा। जो हमारा न्यूमेरोलॉजी नंबर है।

इस रंग का गुलाब करें गिफ्ट
अगर आपके पार्टनर का न्यूमेरोलॉजी नंबर 1 या 9 है तो आप उन्हें बिना सोचे समझे रेड रोज दे सकते हैं। वहीं अगर उनका न्यूमेरोलॉजी नंबर 2, 8, या फिर 5 है तो आप उन्हें व्हाइट रोज दें। 3 नंबर के लिए येलो रोज बेस्ट रहेगा। 4 नंबर के लिए पिक रोज और 6 या 7 नंबर के लिए ब्लू रोज काफी इंपैक्टफुल होगा।

Relationship News inextlive from relationship News Desk