- अभियान चलाकर आरटीओ टीम ने किया अवेयर

- सड़क पर बिना हेलमेट मिले लोगों को गुलाब देकर समझाया

GORAKHPUR: सड़क पर अचानक से चेकिंग होती देख कई लोगों के पसीने छूट गए। उनके मन में यही ख्याल आ रहा था कि काश मैंने हेलमेट लगाया होता। लेकिन आरटीओ टीम शुक्रवार को बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दी। भारत सरकार के निर्देश पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत टीम ने बिना हेलमेट मिले लोगों का चालान न कर बल्कि खुशी-खुशी गुलाब देकर अगली बार ऐसी गलती ना करने की हिदायत दी।

कराया आई चेकअप

11 से 17 जनवरी तक चलने वाले अभियान में आरटीओ टीम ने कई तरीकों से लोगों का अवेयर किया। शुक्रवार को विजय चौक, शास्त्री चौक समेत अन्य जगहों पर बिना हेलमेट मिले टू व्हीलर चालकों को गुलाब देकर अवेयर किया। उन्हें बताया गया कि उनकी जिंदगी अनमोल है। ये फिर दोबारा नहीं मिलेगी। इसलिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए लोगों को अवेयर किया। शुक्रवार को ही आरटीओ ने राज आई क्लिनिक के सौजन्य से फ्री आई चेकअप कैंप लगवाया। जिसमें 200 लोगों की आंखों की जांच हुई। इस दौरान डॉ। रामअवतार, आरटीओ प्रवर्तन डीडी मिश्रा, एआरटीओ एसके श्रीवास्तव, इरशाद अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।