-25 फरवरी की आधी रात तक जारी रहेगा डायवर्जन

Meerut : राष्ट्रोदय के मद्देनजर एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने बताया कि 24 फरवरी की दोपहर से 25 फरवरी की रात 12 बजे तक मेरठ में भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगा भारी वाहनों का रूट

- मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन दौराला से डायवर्ट कर दिए जाएगा।

- शामली-करनाल से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ या मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन नानू पुल शामली रोड से कस्बा सरधना को ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

- ये वाहन नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड़ मसूरी, मवाना, किठौर से होते हुए या नानू नहर पुल से जानी, मुरादनगर होते हुए गंतव्यों को जाएंगे।

- रोडवेज बसों के रूट भी बदले गए हैं। दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस अड्डे पर जाने वारी रोडवेज बसें परतापुर तिराहे से बागपत फ्लाईओवर, एचआरएस चौक (बागपत अड्डा) से होते हुए भैंसाली अड्डे पर जाएंगी।

- दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली रोडवेज बसें जली कोठी से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से परतापुर तिराहा होते हुए जाएंगी।

-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से दिल्ली - गाजियाबाद जाने वाली बसें मोदीपुरम फ्लाईओवर, परतापुर तिराहे से से होते हुए जाएंगी। सोहराबगेट डिपो से बसों के संचालन को डायवर्ट किया गया है।