शारदा रोड, बेगमपुल, आबूलेन, सदर बाजार में हो रही गाडि़यों की एंट्री

रूट डायवर्जन के बावजूद दिल्ली रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश

Meerut। ट्रैफिक पुलिस का बनाया गया रूट डायवर्जन दूसरे दिन भी फेल साबित हुआ। दिल्ली रोड पर दिन भर बड़े वाहनों की एंट्री रही। इसके साथ शारदा रोड, घंटाघर, बुढ़ाना गेट, सदर बाजार, बेगमपुल, आबूलेन आदि मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों की एंट्री होती रही। जिसके चलते वहां पर भीषण जाम की समस्या बन गई।

पुलिसकर्मियों को धमकाया

शारदा रोड पर दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर वहां सैकड़ों की तादाद में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस ने वहां पर कारों की एंट्री पर रोक लगा रखी है। मंगलवार दोपहर एक कार पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए मेले में घुस गई। जिसके चलते वहां पर जाम लग गया और कई लोग चोटिल होने से भी बाल-बाल बचे। वहीं एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपई का कहना है कि दिवाली को देखते हुए ट्रैफिक की व्यवस्था पर काफी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में जो मनमानी कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।