पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को आ रहे हैं। वह करीब 6 घंटे और 20 मिनट यहां गुजारेंगे। इस दौरान शहर में आम पब्लिक को दिक्कतों को सामना न करना पड़े। इसलिए एसपी टै्रफिक ने रूट डायवर्जन किया है। पीएम के बीएचयू कार्यक्रम स्थल से जंगमबाडी मठ जाने व कार्यक्रम के दौरान रोक/डायवर्जन किया गया है।

-पीएम आगमन के दौरान नरिया तिराहा से मालवीय चौराहा की तरफ वाहन नहीं आएंगे।

-सामने घाट की तरफ से आने वाले वाहनों को भगवानपुर मोड़ से सीर गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-विजया तिराहा से वाहन रविन्द्रपुरी कालोनी की तरफ नहीं जा सकेंगे

-रामापुरा, सोनारपुरा से कोई वाहन गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

-गोदौलिया चौराहे से वाहन जंगमबाड़ी की तरफ नहीं जाएंगे

पीएम के रामनगर पड़ाव स्थल पर कार्यक्रम के दौरान भी रोक और डायवर्जन किया गया है।

पीएम के आगमन के दौरान रोडवेज/प्राइवेट बसों के लिए व्यवस्था की गई है।

-चौबेपुर, गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसों को आशापुर चौराहे से आगे शहर में नहीं आने दिया जाएगा।

-आजमगढ़ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसों को लालपुर चौकी के पास रोक दिया जाएगा।

-प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसों /टूरिस्ट बसों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा।

-जौनपुर से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट, बसों /टूरिस्ट बसों को शहर के अन्दर नहीं आने दिया जाएगा।