अंतिम सात ओवर में

कल के मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने केएल राहुल के नाबाद 68 रनों की मदद से 4 विकेट पर 151 रन बनाए। सबसे खास बात तो यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने अंतिम सात ओवर में 82 रन जुटाए । हालांकि इसके बावजूद यह आईपीएल नौ में उसका सबसे कम स्कोर माना जा रहा है। वहीं इस दौरान कल जवाब में उतरी मुंबई की शुरुआत तो पहले काफी धीमी रही। जब श्रीनाथ अरविंद ने पार्थिव पटेल (1) को पहली स्लिप में शेन वॉटसन के हाथों झिलवाया। इसके बाद रोहित शर्मा में भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह एरोन की गेंद पर लांग ऑन पर डी'विलियर्स द्वारा लपके गए। अब इस दौरान मुंबई की स्थिति थोड़ा डगमगाती नजर आ रही थी। इसके नितिश राणा भी (9) रन बनाकर आउट हो गए है।

अचानक से बदली पारी

हालांकि बाद में मुंबई ने अंबाती रायुडू (44) ने एक अच्छा स्कोर पवेलियन लौटे। इसके बाद किरोन पोलार्ड (35 नाबाद) जोस बटलर (29 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पांचवें विकेट की सिर्फ 3.3 ओवर में 55 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस दौरान पोलार्ड ने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके मारे। आरसीबी ने मैच के लिए टीम में दो परिवर्तन किए, इकबाल अब्दुल्ला की जगह श्रीनाथ अरविंद और ट्रेविस हेड की जगह क्रिस गेल को शामिल किया गया। मुंबई ने टीम में एक परिवर्तन किया। मुंबई ने टीम में एक परिवर्तन कर हार्दिक पांड्या की जगह नितिश राणा को टीम में जगह दी है। सबसे खास बात तो यह है कि कल इस जीत से मुंबई इंडियंस 11 मैचों से 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। वहीं आरसीबी 10 मैचों से 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk