कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। जिसमें डीसी ने बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली ने आठ विकेट से मुकाबला जीतकर न सिर्फ नेट रन रेट में सुधार किया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत किया। इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में दिल्ली ने 11 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राजस्थान के दिग्गज हुए फेल

राजस्थान राॅयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया। इसकी वजह है कि उनके दिग्गज बल्लेबाजों का न चल पाना। जाॅस बटलर से काफी उम्मीदें थी मगर वह सिर्फ 7 रन ही बना सके। वहीं संजू सैमसन मात्र 6 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। रियार पराग 9 रन पर चलते बने। वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 19 रन बनाए। यह तो अच्छा हुआ कि आर अश्विन और पड्डीकल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। अश्विन ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया वहीं पड्डीकल 48 रन पर आउट हुए। पूरी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

मार्श और वार्नर की जोड़ी का कमाल

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था। श्रीकर भरत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने मैच पलट दिया। वार्नर ने 52 रन की नाबाद पारी खेली वहीं मार्श ने 62 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें सात छक्के और पांच चौके शामिल थे। आखिर में पंत ने 13 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई और दिल्ली ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।