चल वैजयंती ट्रॉफी भेट की
प्रतियोगिता में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ विजेता व नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को चल वैजयंती ट्रॉफी भेंट की और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। शनिवार को एक सौ दस मीटर बाधा दौड़ में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ के जितेंद्र, पैदल चाल में 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के ओमवीर सिंह, हैमर थ्रो में 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के दीपक सिंह, डेकाथलान में 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सुभाष पांडेय, डिस्कस थ्रो में 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सतेंद्र सिंह, चार सौ मीटर दौड़ में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ के सचिन कुमार, चार सौ मीटर रिले दौड़ में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ, 16 सौ मीटर रिले दौड़ में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ, तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ के लोकेंद्र कुमार व सौ मीटर दौड़ में छठी वाहिनी आरआरएफ मेरठ के सतेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया.  इस अवसर पर विजय कुमार, परमानंद पांडेय, हरेंद्रपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, सोहनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।