-हर्रावाला रेलवे स्टेशन सैटेलाइट रेलवे स्टेशन के तौर पर होगा डेवलेप

-मॉडर्न दून स्टेशन से एयरपोर्ट, आईएसबीटी व हर्रावाला भी जुड़ेंगे

- रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी करेगी स्टेशन का री-डेवलपमेंट

- ढाई वर्ष में होगा प्रोजेक्ट पूरा, एमओयू हुआ साइन

देहरादून, दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद के तह तहत दून रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। 122 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन किया जाना है। इसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में एमडीडीए और आरएलडीए के बीच एमओयू साइन किया गया है।

रेलवे स्टेशन पर होंगे ये काम

-ट्रैफिक व्यवस्था का सृदृढ़ीकरण

-मल्टीलेवल पार्किंग

-पुलिस चौकी

-टैक्सी स्टैंड का मॉडर्नाइजेशन

-मल्टीप्लेक्स

-4 स्टार होटल

-रेस्टोरेंट

-किड्स जोन

-चेक इन प्वाइंट्स

-फूड कोर्ट

-मॉडर्न टिकट एंड रिजर्वेशन काउंटर्स

-रेस्ट रूम

-डॉरमेट्री फैसिलिटी

-लेटेस्ट एटीएम सेंटर्स

-रेलवे गेस्ट हाउस

-रेलवे वर्कर्स के लिए अपार्टमेंट

-एमआईजी फ्लैट्स का निर्माण

जरूरतमंदों को मिलेगा सस्ता खाना

रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन योजना के तहत दून रेलवे स्टेशन में व‌र्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। कॉमर्शियल डेवलपमेंट के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा जरूरतमंद यात्रियों के लिए यहां सस्ता जनता आहार केंद्र बनाया जाएगा।

-----

हर्रावाला स्टेशन, एयरपोर्ट व आईएसबीटी से कनेक्टिविटी

एमओयू के तहत दून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी व जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। हर्रावाला रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाएगा। स्टेशन के पास ही ट्रांसपोर्ट नगर भी डेवलप होगा।

एमडीडीए ने सौंपी फिजिबिलिटी रिपोर्ट

प्रोजेक्ट के संबंध में देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण द्वारा एमडीडी की तैयार प्रिफिजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 122.42 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। प्रोजेक्ट लगभग ढाई वर्षो में पूरा हो जाएगा।

-------

आरएलडीए के साथ हुआ करार

प्रोजेक्ट को लेकर एमडीडीए और रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के बीच एमओयू साइन किया गया। एमडीडीए वीसी ने बताया कि एमओयू के अनुसार पहले फेज में देहरादून रेलवे स्टेशन को डेवलप किया जाना है। एमडीडीए द्वारा इसकी डीपीआर रेलवे मिनिस्ट्री को उपलब्ध कराई गई है।

----------

22,000 स्क्वायर मीटर एरिया होगा डेवलप

बताया गया पूरे दून रेलवे स्टेशन का क्षेत्र कुल 70,000 वर्ग मीटर है। इसको दो खंडों में विभाजित किया गया है। पहले खंड में रेलवे स्टेशन और दूसरे में उसके ट्रैक शामिल है। इसी प्रकार दूसरे खंड में रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल करीब 22,000 स्क्वायर मीटर है, का विकास मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। जिसमें व्यवसायिक, आवासीय, सर्विस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ ही लैंडस्केपिंग, ओपन एरिया व ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम का भी विकास शामिल है। इस भूमि को रेलवे स्टेशन द्वारा एमडीडीए को लीज पर दिया जाना प्रस्तावित है।