संघ और भाजपा नेताओं की बैठक होगी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल सोमवार को ट्रेन से बिहार के पटना पहुंचे हैं। यहां पर वह संघ के मैदान पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए। वहीं आज यह मुजफ्फरपुर की ओर रवाना होंगे। यहां पर वह करीब 10 फरवरी तक विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा 11 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला स्कूल परिसर में और 12 फरवरी को पटना में राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में संघ और भाजपा नेताओं की बैठक होगी।  

ये हैं वो वजहें,ज‍िनके ल‍िए rss प्रमुख मोहन भागवत 10 दि‍न तक रहेंगे ब‍िहार में

15 फरवरी को वाराणसी रवाना होंगे

मोहन भागवत इन सभी बैठकों को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं आरएसएस प्रमुख बिहार प्रवास के दौरान मोहन भागवत संघ से जुड़े करीब 35 संगठनों की मौजूदा स्थिति का लेखाजोखा लेंगे। इसके अलावा समग्र ग्राम विकास, जैविक खेती को बढ़ावा और कुटुंब प्रबोधन की बैठक में भी शामिल होंगे। कृषि के साथ ही गौ-पालन की दिशा पर भी जोर देंगे। इन खास कार्यक्रमों के समापन के बाद मोहन भागवत 15 फरवरी को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये हैं वो वजहें,ज‍िनके ल‍िए rss प्रमुख मोहन भागवत 10 दि‍न तक रहेंगे ब‍िहार में

राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई

बतादें की भागवत की इस बिहार यात्रा से राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि आरएसएस की ओर से बिहार यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़ा जाना अफवाह बताया जा रहा है। वहीं इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार के 10 दिवसीय दौरे पर आए हैं।

हर रेलवे स्टेशन पर गूंजती है ये एक आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें'... जानें कौन है इसके पीछे

National News inextlive from India News Desk