prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से विजय दशमी के मौके पर स्थापना दिवस मनाया गया। स्वयंसेवकों ने घोष और पूर्ण गणवेश में आकर्षक ढंग से पथ संचलन किया। स्वयं सेवकों ने परम्परा के अनुसार शस्त्र पूजन भी किया। मुख्य कार्यक्रम सिविल लाइंस में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता जिला कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख नरेन्द्र देव राय रहे, अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर आईएएस आरएस वर्मा ने किया। वहीं साकेत नगर, प्रयाग उत्तर, काशी प्रान्त का शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन के दौरान एरिया में विभिन्न स्थान पर फूलों की वर्षा भी हुई। कार्यक्रम साकेत शाखा राजेंद्र छात्रावास हनुमानमंदिर, लाला की सराय पर संपन्न हुई। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट हजारीलाल, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पासी महासभा, प्रमुख वक्ता सतपाल सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख, कशी प्रान्त मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह वरुण प्रताप ने किया। इस अवसर पर नगर संघचालक कैलाशनाथ, सह नगर संघचालक शिवप्रताप, डा। प्रकाश, मृत्युंजय, राजेश प्रताप सहित सैकड़ों स्वयं सेवक मौजूद रहे।

शस्त्र पूजन के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा

विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें शस्त्र पूजन, भव्य शोभा यात्रा, विचार-विमर्श सभा और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रोग्राम महाराणा प्रताप चौराहा के पास गोमती गार्डेन में हुआ। शस्त्र पूजन के बाद भगवान रामचन्द्र जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समाज के लिये प्रेरणास्रोत बने लोगों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, डॉ। रमा सिंह, न्यायमूर्ति एपी सिंह, डॉ। यूपी सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शो पर चलने की बात कही। इस दौरान क्षत्रिय महासभा की समस्त कार्यकारणी मौजूद रहे।