4000 से ज्यादा आरटीआई पेंडिंग

यूनिवर्सिटी में यूं तो आरटीआई के थ्रू कॉपियां देखने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। पिछले तीन मंथ की बात करें तो इस दौरान यूनिवर्सिटी में 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आरटीआई के थ्रू कॉपियां देखने के लिए एप्लीकेशन डाली है। मगर इन तीन मंथ के दौरान यूनिवर्सिटी में 4000 से ज्यादा एप्लीकेशन ऐसी हैं, जिनकी कॉपियां अभी तक दिखाई नहीं गई हैं। इन सभी स्टूडेंट्स को यह टेंशन है कि अगर उनकी कॉपी अब भी न दिखाई गई तो उनका फ्यूचर न खतरे में पड़ जाए।

सैटिस्फाई नहीं है स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी में इवैल्युएशन को लेकर स्टूडेंट्स बिल्कुल भी सैटिस्फाई नहीं है। इसका अंदाजा यूनिवर्सिटी में लगातार पड़ रही आरटीआई एप्लीकेशन की तादाद को देखकर लगाया जा सकता है। कॉपियां देखने के दौरान छोटी मोटी खामियों को तो स्टूडेंट्स दूर करा ले रहे हैं, मगर कॉपियां देखने के बाद भी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के इवैल्युएशन सिस्टम से खुश नहीं हैं। इससे पहले भी जियोग्राफी और बीएससी के मामले में यूनिवर्सिटी इवैल्युएशन की पोल खुल चुकी है।

कॉपियां निकलवाने का काम जारी

यूनिवर्सिटी में पेंडिंग पड़ी एप्लीकेशन पर यूनिवर्सिटी भी टेंशन में है। स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी कॉपियां निकलवाने में भिड़ा हुआ है। यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स का कहना है कि कॉपियां दिखाने का काम जारी है और स्टूडेंट्स को इसके अकॉर्डिंग कॉल कर कॉपियां भी दिखाई जा रही हैं। जल्द ही सभी स्टूडेंट्स की कॉपियां दिखा दी जाएंगी।

आरटीआई के थ्रू स्टूडेंट्स को कॉपियां दिखाने का काम चल रहा है। कॉपियां रेग्युलर निकलवाकर दिखाई जा रही है। जल्द ही सभी को कॉपियां दिखा दी जाएंगी।

- अखिलेश पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी

National News inextlive from India News Desk