मुंबई (मिडडे)। बॉलीवुड में कई बार पुलिस की भूमिका निभा चुके, अजय देवगन अब एक नए पुलिस अवतार में दिखाई देंगे क्योंकि वह अपनी पहली क्राइम ड्रामा सीरीज 'रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ डिजिटल स्पेस में इंट्री कर रहे हैं। यह सीरीज डिज्नी+ हाॅटस्टार पर रिलीज होगी। इसका प्रोडक्शन का काम जारी है और मुंबई के प्रतिष्ठित लोकेशंस में शूट की जाएगी। अजय देवगन ने कहा, "मेरी कोशिश हमेशा अनूठी कहानियां बताने और अच्छी प्रतिभा के साथ काम करने की रही है। विचार भारत में मनोरंजन के स्तर को ऊपर उठाने का है। डिजिटल दुनिया मुझे उत्साहित करती है, और मैं इस सीरीज को डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर जीवंत करने के लिए अप्लॉज और बीबीसी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।'

अजय देवगन का वर्दी में नया किरदार
अजय ने आगे कहा, 'रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस की कहानी बेहद पेचीदा है और मैं इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता! पर्दे पर पुलिस वाले का किरदार निभाना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार का किरदार ज्यादा गहन, जटिल और गहरा है। जिस चीज ने मुझे उनके व्यक्तित्व की ओर सबसे ज्यादा आकर्षित किया, वह यह है कि वह संभवत: सबसे ग्रे चरित्र हैं जो आपने हाल के दिनों में देखे हैं।'

पहले कभी नहीं देखी गई ऐसी कहानी
डिज्नी+ हॉटस्टार के अध्यक्ष और प्रमुख सुनील रेयान ने कहा, “जिस पैमाने पर रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस बनाया जा रहा है, वह बहुत बड़ा है।इस तरह की कहानी कहने का प्रयास भारत में पहले कभी नहीं किया गया। कहानी न केवल मेट्रो दर्शकों के लिए बल्कि देश भर के करोड़ों यूजर्स को आकर्षित करेगी। हम अजय देवगन को इस सीरीज को हेडलाइन करने के लिए रोमांचित हैं और हमें यकीन है कि उनके प्रशंसक उन्हें एक नए अवतार में देखकर खुश होंगे।”

सीरीज से जुड़े सभी लोग एक्साइटेड
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, “रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस हमारे अब तक के सबसे बड़े शो में से एक है और हम अजय देवगन की मुख्य भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उनके पास वास्तव में इस प्रतिष्ठित चरित्र को निभाने के लिए आवश्यक उग्र तीव्रता और व्यक्तित्व है। Disney+ Hotstar VIP के साथ हमने एक मजबूत नींव बनाई है और इस ग्लोबल सीरीज को बनाने के लिए तत्पर हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk