योग्यता परखने के लिये अलग से भी हो सकता है एग्जाम

SSC ने अपने पास सुरक्षित रखा है अधिकार

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2017, 04 सितम्बर से 07 सितम्बर के बीच आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा में 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जायेंगे। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 50 सवाल 50 अंक, जनरल अवेयरनेस के 50 सवाल 50 अंक एवं इंग्लिश लैंग्वेज एंड कम्प्रेहन्सन के 100 सवाल 100 अंकों के पूछे जायेंगे। माइनस मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत आंसर के लिये 0.25 अंक काटे जायेंगे।

15 जुलाई तक करें आवेदन

परीक्षा का कंपलीट सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा सकता है

आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षार्थियों की योग्यता के मूल्यांकन के लिये कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम से अलग अन्य टीयर एग्जाम भी करवाया जा सकता है

इसका राइट एसएससी ने अपने पास रिजर्व रखा है

इस भर्ती परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है

18 वर्ष से 27 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं

आयु की गणना 01 अगस्त 2017 से की जायेगी

वहीं अदर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु से छूट भी अनुमन्य है

इंटर किया है तो करें आवेदन

कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम के बाद स्किल टेस्ट का भी आयोजन किया जायेगा

इसकी डेट अलग से घोषित की जायेगी

स्किल टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का ही होगा

एसएससी ने सभी के लिये आवेदन फीस 100 रुपये निर्धारित किया है

भुगतान एसबीआई चालान या एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है

अभ्यर्थी चाहें तो भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट एंड

क्रेडिट कार्ड के जरिये कर सकते हैं परीक्षा के लिये आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकते हैं, जिन्होंने इंटरमीडियट या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो