और उल्टा हो गया चांद
बीती रात सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था कि, चांद उल्टा हो गया है. यह अनहोनी की निशानी है. जिसके बाद भारी तबाही होने की आशंका बताई जा रही है. हालांकि डॉ. एके सेन, निदेशक मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने में चांद की स्थिति ऐसी ही होती है. इसके कोई नुकसान नहीं होगा.

केंद्र सरकार ने की अपील
रविवार की रात को इस संबंध में मीडिया के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से अपील जारी की गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने तो ऐसे तत्वों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. सरकार ने कहा है कि भूकंप को लेकर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर नासा के हवाले से ऐसे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें अगला भूकंप कब आएगा और इसका समय क्या होगा ये बताया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं इन मैसेज में ये भी लिखा है कि अगला भूकंप और भी भयावह, खतरनाक होगा.

नासा ने नहीं की कोई भविष्यवाणी
आपको बताते चलें कि नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है. यहां तक कि भारतीय मौसम विभाग के नाम पर भी वाट्सएप पर इस तरह के भूकंप की फर्जी भविष्यवाणियों के मैसेज आ रहे हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आए तो इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें क्योंकि नासा ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है और ना ही भूकंप की कोई भविष्यवाणी की जा सकती है.

हर तरफ है दहशत

गौरतलब है कि शनिवार को नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप ने ना सिर्फ नेपाल को बल्कि भारत को भी हिला कर रख दिया. हर शख्स के दिल में खौफ पैदा कर दिया है बिहार और नेपाल में तो लोग खुले मैदान में ही रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं. नेपाल में अब तक करीब 3200 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के बाद आफ्टर शॉक्स का दौर जारी है जिससे लोग दहशत में हैं. दोबारा भूकंप के डर से लोग घर से बाहर मैदान और सड़कों पर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk