- क्रास कंट्री रेस में रूपचंद्र और पूजा पटेल ने मारी बाजी

- नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी किए गए सम्मानित

ALLAHABAD:

खेल परिवार की ओर से संडे को रन फॉर पीस क्रास कंट्री रेस ऑर्गनाईज किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई। क्रास कंट्री रेस में रूपचंद्र और पूजा पटेल ने बाजी मारी।

मीरापुर से शुरू हुई रेस

मीरापुर स्थित रमा देवी बालिका इंटर कॉलेज से क्रास कंट्री रेस की शुरुआत हुई। चीफ गेस्ट समाज सेवी उदय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बालक-बालिकाओं को रेस के लिए रवाना किया। रमादेवी इंटर कॉलेज से शुरू हुई क्रास कंट्री रेस अतरसुईया, रानी मंडी, कोतवाली, बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज, ईसीसी चर्च, बलुआघाट, डा। पांडेय चौराहा होते हुए रमादेवी इंटर कॉलेज मीरापुर पहुंच कर समाप्त हुई।

रूपचंद्र और पूजा ने किया सबको पीछे

क्रास कंट्री रेस में सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई। बालक वर्ग में रूपचंद्र फ‌र्स्ट, श्याम सेकेंड और अमिताभ थर्ड पोजिशन पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पूजा पटेल ने सबको पीछे कर आगे रहीं। वहीं नीतू सिंह सेकेंड और कंचन सिंह थर्ड पोजिशन पर रहीं। चीफ गेस्ट महेश कपूर ने विजेता धावकों को सम्मानित किया गया। धावकों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स राजा जय सिंह, कॉमन वेल्थ गेम गोल्ड मेडलिस्ट हदीस अली और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स भोला प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस दौरान रमा देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल यामिनी सिंह, सरदार कमल पहलवान, शिव बाबू यादव, जय प्रकाश मिश्रा, सरदार अजीत सिंह, सरदार परमजित सिंह, नीटू सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामकुमार निषाद, रवि मेहरोत्रा मौजूद रहे।