नई दिल्ली (एएनआई)। संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ है। इस दाैरान भारतीय रक्षा विभाग के आधुनिकीकरण पर चर्चा हुई। 2020-21 में रक्षा सेवा अनुमान के तहत सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 90,048 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। यह पिछले साल के आवंटन से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि है। इसमें नए उपकरणों की खरीद और मौजूदा उपकरणों और प्रणालियों के उन्नयन के माध्यम से आधुनिकीकरण के लिए आवंटित कुल राशि, रक्षा सेवा अनुमान का 27.87 प्रतिशत है।
संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ
इस संबंध में राज्य मंत्री रक्षा, श्रीपद नाइक के लिखित उत्तर के अनुसार आधुनिकीकरण परियोजनाओं को स्वीकृत पूंजी अधिग्रहण योजना और मौजूदा रक्षा खरीद प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ाया जा रहा है। श्रीपद नाइक सोमवार को राज्यसभा सांसदों पी भट्टाचार्य और विजय पाल सिंह तोमर को जवाब दे रहे थे। संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ और बिना किसी अवकाश के एक अक्टूबर को समाप्त होगा। संसद के दोनों सदन कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए रोजाना चार घंटे बैठेंगे।

National News inextlive from India News Desk