-टैंपो से बाइक में टक्कर होने पर हुआ विवाद खून-खराबे में बदला

-तीन घायल, छह लोग नामजद,10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

VISHARATGANJ : टैंपो से बाइक में टक्कर लगने का मामला तूल पकड़ गया। एक गांव के ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे गांव पर धावा बोल दिया। दोनों गांवों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला समेत छह लोगों को नामजद करते हुए क्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.दोनों गांवों में तनाव बरकरार है।

गुस्साए परिजनों ने बोला हमला

कमालपुर निवासी हजारीलाल संडे शाम को अपने ससुराल खजुआई गांव जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक में टैंपो ने टक्कर मार दी। इसको लेकर टैंपो चालक बृजलाल से उसका विवाद हो गया। बृजलाल ने गांव पहुंच कर घटना के बारे में बताया, इससे गुस्साए परिजन और गांव के अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर खजुआई गांव पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना में गांव खजुआई निवासी सोहनलाल, रामप्यारी और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। एसओ तेजवीर सिंह ने बताया कि विनोद की तहरीर पर ढका निवासी तुलसा देवी, लड़ैते, वेदपाल, ब्रजलाल, गनेश, रोशन एवं क्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।