मास्को (राॅयटर्स)। रूस को उम्मीद है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी दूसरी वैक्सीन 15 अक्टूबर तक रजिस्टर कर लेगा। मंगलवार को टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने रसियन कंज्यूमर सेफ्टी वाचडाॅग रस्पोटरिब्नाडार के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

साइबेरिया की वेक्टर इंस्टीट्यूट ने किया विकसित

रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के खिलाफ इस वैक्सीन को साइबेरिया की वेक्टर इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है। इंस्टीट्यूट ने पिछले सप्ताह इस वैक्सीन का प्रारंभित मानव परीक्षण पूरा किया था।

पहली वैक्सीन के अंतिम चरण का ह्यूमन ट्रायल

रूस ने अपनी पहली वैक्सीन अगस्त में पंजीकृत की थी। पहली वैक्सीन को मास्को की गामालीया इंस्टीट्यूट ने विकसित किया था। इस वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल में कम से कम 40 हजार लोग शामिल हैं, जिनपर इसका परीक्षण चल रहा है।

International News inextlive from World News Desk