पुणे (एएनआई)। Russia Ukraine Crisis : केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, करीब 20,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें से 4000 लोग 24 फरवरी तक लौट आए। कल तक 2000 से अधिक लोग वापस आ चुके हैं। हम रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और मोल्दोवाके रास्ते शेष भारतीयों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। विदेश मंत्री वी मुरलीधरन ने यूक्रेन के कई हिस्सों में फंसे छात्रों के माता-पिता से बातचीत की और उन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत सरकार के बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी।

तीन विमान रोमानिया और हंगरी भेजे जा चुके

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए आज सुबह से वायुसेना के तीन विमान रोमानिया और हंगरी भेजे जा चुके हैं। एक और आज पोलैंड के लिए निर्धारित है। उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह ने आज कहा, बाहर निकालने का अभियान चौबीसों घंटे चलेगा। राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। विदेश मंत्रालय के समन्वय से अभियान जारी है।

निकासी प्रयासों के तहत C-17 विमान तैनात

भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय में निकासी प्रयासों के तहत C-17 विमान तैनात किए हैं। यह पीएम मोदी द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता के बाद आया है और भारतीय वायु सेना को 'ऑपरेशन गंगा' के तहत निकासी प्रयासों में शामिल होने के लिए कहा है।

National News inextlive from India News Desk