नई दिल्ली (एएनआई)। Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से फंसे भारतीयों को लेकर कल सात विमान दिल्ली में उतरेंगे। कुल नौ उड़ानें पहले ही यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं। इंडिगो एयरलाइंस का पहला विमान मंगलवार शाम हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान भर रहा है और कल सुबह 7:20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगा। इंडिगो की उड़ान में 216 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।

इंडिगो के विमानों में 216 यात्री सवार हो सकते

सूत्रों के अनुसार, बुडापेस्ट, रेजजो और बुखारेस्ट से दिन भर उड़ानें चलेंगी और कल देर शाम तक दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेंगी। केंद्र सरकार ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइस जेट से लगभग 20 उड़ानें तैनात की हैं। इन एयरलाइनों के अलावा, एयरफोर्स को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए भी कहा गया है। एयर इंडिया की उड़ानों में 250 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 180 की उड़ान है, जबकि इंडिगो के विमानों में 216 यात्री सवार हो सकते हैं।

सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन संकट पर सोमवार शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर पीएमकी अध्यक्षता में यह दिन दूसरी उच्च स्तरीय बैठक थी।केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है।एयर इंडिया द्वारा "ऑपरेशन गंगा" के तहत विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

National News inextlive from India News Desk