ज़ापोरिज्जिया (एपी)। रूसी अधिकारियों और यूक्रेन की डिप्टी प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि निकालने के एफर्ट शनिवार को भी जारी रहेंगे। रूस के हमले से बर्बाद हुए शहर में यूक्रेन के आखिरी गढ़ के लिए लड़ाई बढ़ती जा रही है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मारियुपोल के लिए लड़ाई खत्म करना चाहते हैं ताकि वह सोमवार को विक्‍ट्री डे के दिन रूसी लोगों को जीत दिला सकें। यूक्रेन के पहले उप गृह मंत्री येवेन येनिन ने कहा, ये प्रतीकात्मक तारीख रूसी हमलावरों के लिए बहुत खुशी का दिन है। जबकि पूरी दुनिया इस दिन को भयानक युद्धों के पीड़ितों को याद करती है। इस दिन रूसी संघ परेड करना चाहता है।

2,000 यूक्रेनी लड़ाके स्टील प्‍लांट में हैं छिपे

रूस के सबसे हालिया अनुमान के अनुसार, लगभग 2,000 यूक्रेनी लड़ाके अज़ोवस्टल स्टील प्‍लांट के नीचे सुरंगों और बंकरों में छिपे हुए हैं। साथ ही उन्होंने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को निकालने से पहले कहा कि कुछ सौ नागरिक भी वहां फंस गए थे, और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं क्योंकि हाल के दिनों में लड़ाई और तेज हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि "प्रभावशाली राज्य" सैनिकों को बचाने के प्रयासों में शामिल हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्‍होनें कहा कि हम अपने सैनिकों को बचाने के लिए डिप्लोमेटिक विकल्पों पर भी काम कर रहे हैं जो अभी भी अज़ोवस्टल में हैं।

विक्‍ट्री डे से पहले है बड़े पैमाने पर गोलाबारी का खतरा

प्‍लांट की रक्षा करने वाले सेनानियों ने शुक्रवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि रूसी सैनिकों ने प्‍लांट के मैदान में एक निकासी वाहन पर गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि कार आम नागरिकों की ओर बढ़ रही थी जब उस पर गोलाबारी हुई जिसके कारण एक सैनिक की मौत हो गई और छह घायल हो गए है। साथ ही बताया कि मॉस्को ने शुक्रवार को वहां नए सिरे से लड़ाई को तुरंत स्वीकार नहीं किया है। दो महीने तक बमबारी करने के बाद रूस ने बाकी मारियुपोल पर कब्जा कर लिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि विक्‍ट्री डे से पहले बड़े पैमाने पर गोलाबारी का खतरा बढ़ गया है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि अधिकारी राजधानी में सड़कों पर गश्त को मजबूत करेंगे। साथ ही बताया की यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है।

International News inextlive from World News Desk