नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय वायुसेना ने यूक्रेन में संकट से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए अगले महीने ब्रिटेन में बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में अपने विमान को तैनात नहीं करने का फैसला किया है। अभ्यास 'कोबरा वारियर' यूनाइटेड किंगडम के वाडिंगटन में 6 से 27 मार्च तक होने वाला है।

पांच लड़ाकू विमान भेजने थे
IAF ने ट्वीट किया, "हाल की घटनाओं को देखते हुए, भारतीय एयर फोर्स ने यूके में एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर 2022 के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करने का फैसला किया है।" यह घोषणा भारतीय वायुसेना के यह कहने के कुछ दिनों बाद हुई कि वह अभ्यास के लिए पांच लड़ाकू विमान भेजेगी। हालांकि IAF ने स्पष्ट रूप से पीछे हटने के कारणों का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह पता चला है कि रूसी सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

National News inextlive from India News Desk