कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। रूस ने यूक्रेन से सरेंडर करने को कहा है, उधर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने झुकने से मना कर दिया। जेलेंस्की ने कीव छोड़ने से भी इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह आखिरी दम तक रूसी सेना से लड़ेंगे।

1- यूक्रेन में रूसी हमले से एक बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिल्डिंग के बाहर खड़ी महिला इस मंजर को देखकर रो पड़ी।

फोटोः साभार एपी

2- रूस ने यूक्रेन पर हमला तो कर दिया है मगर यूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। यूक्रेनी सेना ने रूस के एक विमान को मार गिराया। विमान के मलबे की जांच करता यूक्रेनी सैनिक।

फोटोः साभार एपी

3- रूस और यूक्रेन की लड़ाई में दोनों सेनाओं का काफी नुकसान हुआ है। कीव के पास एक फाइटर विमान मार गिराया गया। हालांकि यह किस सेना का है, इसकी जानकारी नहीं मगर विमान के मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युद्घ किस मोड़ पर पहुंच चुका।

फोटोः साभार एपी

4- रूसी सेना को शहर में घुसने ने देने के लिए सड़क पर मोर्चा संभाले यूक्रेनी सैनिक। बता दें रूसी सेना कीव पर तेजी से आगे बढ़ रही है इससे पहले रूस ने कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है।

फोटोः साभार एपी

5- रूस के एक सैन्य वाहन को यूक्रेनी सेना ने तहस-नहस कर दिया।

फोटोः साभार एपी

6- बच्चों की मासूमियत पर कभी जंग नहीं लगती। मिसाइल से तबाह हो चुकी एक बिल्डिंग के बाहर झूला झूलता एक बच्चा।फोटोः साभार एपी

7- युद्घ की स्थिति में खुद के साथ-साथ बच्चे को बचाने का प्रयास करती एक मां। वाॅर के दौरान लोगों को बाहर निकलने के लिए मना किया है। ऐसे में लोग बंकरों में छुपे हुए हैं।फोटोः साभार एपी

8- यूक्रेन में हालात खराब देखते हुए लोग घर छोड़कर जा रहे। अब तक लाखों लोग पलायन कर चुके हैं।फोटोः साभार एपी

9- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद बाहर आ गए हैं। वह अपने फोन से वीडियो संदेश के माध्यम से हिम्मत न हारने और डटकर मुकाबले करने की बात कर रहे हैं।फोटोः साभार एपी

10- रूस की इस हरकत को देखते हुए एक रूसी नागरिक अपने पासपोर्ट को जलाता हुआ।फोटोः साभार एपी





International News inextlive from World News Desk