मॉस्को (एएनआई/स्पुतनिक)। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव, मारियुपोल, खार्किव, सूमी के निवासियों के लिए स्थानीय शहरों को छोड़ने के लिए सुबह 10:00 बजे से संघर्ष विराम की घोषणा की। सोमवार को यूक्रेन में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए बनाए गए इंटरडिपार्टमेंटल को-आर्डिनेशन डिपार्टमेंट ने इस बात की सूचना दी। एक बयान जारी करते हुए कहा गया, "विनाशकारी मानवीय स्थिति को देखते हुए कीव, खार्किव, सूमी और मारियुपोल शहरों में फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के अनुरोध पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम की घोषणा की।'

ड्रोन से रची जाएगी नजर
स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने बताया कि, युद्धविराम के दौरान रूस ड्रोन की मदद से यूक्रेन के शहरों से निवासियों की निकासी को नियंत्रित करेगा। मुख्यालय ने कहा, "यह जानकारी मीडिया सहित सभी उपलब्ध सूचना संसाधनों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र, ओएससीई, आईसीआरसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भेज दी गई है। स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, "रूस ने मांग की थी, कि यूक्रेनी पक्ष उपर्युक्त दिशाओं में मानवीय गलियारों के निर्माण के लिए सभी शर्तों को सख्ती से पूरा करे और नागरिकों और विदेशी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करे।"

International News inextlive from World News Desk