लंदन(आईएएनएस)। यूक्रेन में चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध को एक महीना पूरा हो गया है। जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को यह घोषणा करेंगे कि उनका देश यूक्रेन को 6,000 मिसाइलों कि मदद करेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन नाटो और जी7 की ब्रसेल्स में होने वाली बैठक में इस बात कि घोषणा करने वाले हैं। साथ ही मिसाइलों के अलावा, जॉनसन यूक्रेनी सैनिकों और पायलटों के मदद के लिए 25 मिलियन पाउंड (33 मिलियन डॉलर) की आर्थिक मदद भी करेगें।
यूरोप पर मंडरा रहे खतरे को खत्म करेगें
बीबीसी ने प्रधान मंत्री के हवाले से लिखा है कि "यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद देने के लिए हम उसके सहयोगियों कि तरह काम करेगें। उनके सैन्‍य ताकत को मजबूत करेगें और उनकी रक्षा करेगें । हम यूक्रेन में स्वतंत्रता की उम्‍मीद को जीवित रखेगें और यूरोप पर मंडरा रहे खतरे को खत्म करेगें।" अधिकारियों के अनुसार, नया पैकेज यूके द्वारा यूक्रेनी सैनिकों को पहले से प्रदान की गई लगभग 4,000 मिसाइलों से ज्‍यादा है। उन्‍होनें आगे कहा कि नई फंडिंग पहले से ही मानवीय और आर्थिक सहायता में किए गए 400 मिलियन पाउंड से अधिक है।

International News inextlive from World News Desk