कानपुर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत में अमेरिका समेत 16 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए हाल ही में श्रीनगर पहुंचे थे। भारत में रूस के निकोले कुदाशेव से भी कश्मीर का जायजा लेने का अनुरोध किया गया था। कुदाशेव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे कश्मीर जाने की कोई वजह है। जहां तक जम्मू-कश्मीर के संबंध में लिया गया आपके निर्णय का है, तो यह भारत के संवैधानिक स्थान से संबंधित आपका आंतरिक मामला है।' उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जो लोग कश्मीर में भारतीय नीतियों पर संदेह करते हैं, वे चाहें तो यात्रा कर सकते हैं। वे अपने लिए देख सकते हैं। हमने इसे कभी संदेह की नजरों से नहीं देखा।'


2025 तक मिलेगा एस 400 मिसाइल

वहीं, रूस के उप राजदूत ने कहा, हम 2025 तक 5 एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भारत को देंगे। रूस दुनिया की सबसे अच्छी रक्षा प्रणाली में से एक है और यह भारतीय सुरक्षा के लिए अच्छा काम करेगा।' बता दें कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से पाकिस्‍तान ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए। उनके आरोपों को कोई वैल्यू नहीं मिला। अमेरिका और चीन समेत कई देशों ने स्पष्ट कर दिया कि यह भारत का आंतरिक मामला है। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में यूरोपीय संसद के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी कश्मीर का दौरा किया था, इसके बाद 9 जनवरी को किसी विदेशी समूह का दूसरा दौरा था।

National News inextlive from India News Desk