मुख्य सचिव ने एडीजी जोन व एसएसपी को जारी किए आदेश

Meerut। यूपी बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने के लिए सरकार विशेष सख्ती बरत रही है। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने प्रदेश के सभी एडीजी जोन व एसएसपी को परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

ये है मामला

दरअसल, शुक्रवार व शनिवार को पीजीटी की प्रतियोगी परीक्षा है। जिसमें 58 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके साथ आगामी 7 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जो दो मार्च को संपन्न होगी। एसएसपी ने बताया कि इन परीक्षाओं में किसी और की जगह नकल करते या करवाते पकड़े जाने वाले पर शासनादेशानुसार गैंगस्टर के साथ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

20 से ज्यादा सेंटर डिबार

मेरठ में पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने पर 20 से ज्यादा सेंटर डिबार हो चुके हैं। इसलिए इस बार परीक्षाओं को नकलविहीन बनाना सरकार के लिए कड़ी चुनौती होगा।

60 सॉल्वर हो चुके गिरफ्तार

एसटीएफ पिछले दो महीने में वीडीओ, पुलिस कांस्टेबल, दरोगा, सहायक अध्यापक परीक्षा, टीईटी, नलकूप, हाईकोर्ट क्लर्क परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले 60 सॉल्वरों को गिरफ्तार कर चुकी है।