मान्यता खत्म करने के लिए प्रबंधन ने डीआईओएस को भेजा पत्र

आगामी वर्ष से नहीं चलेगा स्कूल, सुरक्षा बनी वजह

Meerut। रिमाउंट वेटनरी कोर (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज परिसर में संचालित यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त आरवीसी हायर सेकेंड्री स्कूल आगामी सत्र से बंद हो जाएगा। सेना ने सुरक्षा कारणों से स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया हैं। इसके चलते स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को टीसी कटवाने की जानकारी दे दी है। वहीं डीआईओएस आफिस में भी मान्यता खत्म करने के लिए लेटर दे दिया है। स्कूल 1949 से चल रहा है। इसमें करीब 250 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।

नहीं मिली परमीशन

आरवीसी स्कूल 10वीं तक यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। ये स्कूल एमईएस के भवन में संचालित किया जा रहा है। इसके लिए इसे स्पेशल परमीशन दी गई थी। लेकिन अब इसको संचालित करने के लिए परमीशन नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा सुरक्षा और फाइनेंशियल कारण भी इसको बंद करने की वजह है। एक अप्रैल से प्राइमरी सेक्शन को बंद किया जा रहा है।

स्कूल की मान्यता खत्म करने के लिए एप्लीकेशन आई हैं। इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। उसके बाद ही फैसला होगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ